किसानों एवं नागरिकों की सुविधा के अनुरूप बनेगा पचपेड़ी में तहसील कार्यालय भवन : लहरिया
मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया के प्रयास से पचपेड़ी में तहसील भवन निर्माण के लिए भूमि चयनित, 63 लाख की लागत से बनेगा नया तहसील भवन , विधायक लहरिया के साथ राजस्व के अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण
सीपत (हिमांशु गुप्ता✍️):– विधानसभा चुनाव के पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीपत में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान दिलीप लहरिया के मांग पर मस्तूरी विधानसभा को कई सौगातें प्रदान की थी। पचपेड़ी क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित कॉलेज एवं तहसील की कई वर्षों पुरानी मांग को तत्काल पूरा करते हुए कॉलेज एवं तहसील कार्यालय की स्वीकृति प्रदान कर दिया था। जिससे क्षेत्र के ग्रामीण जनों को राजस्व के काम के कारण काफी दूर मस्तूरी न जाना पड़े।
स्थानीय जगह में तहसील कार्यालय खुल जाने से सभी को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। लेकिन तहसील भवन न होने के कारण प्रशासनिक कार्यों में दिक्कत हो रही थी। इसे देखते हुए मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया के प्रयास से 63 लख रुपए की स्वीकृति शासन द्वारा नई तहसील भवन निर्माण हेतु स्वीकृत किया गया।
इस दौरान मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया , राजस्व अधिकारी मस्तूरी तहसीलदार श्रीमती माया अंचल , हाउसिंग बोर्ड के सीईओ मिथलेश सोम , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती किरण संतोष यादव सहित स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत पचपेड़ी पटवारी हल्का नंबर में हेक्टेयर नई परती अकृषिक भूमि का चयन किया गया है। इस चयनित भूमि पर शीघ्र तहसील भवन का निर्माण नागरिक सुविधा के अनुरूप कराया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक दिलीप लहरिया ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि क्षेत्र के नागरिकों की सुविधा के लिए मस्तूरी से पृथक कर पचपेड़ी को नई तहसील बनाया है, भवन बन जाने से निश्चित रूप से तहसील कार्यालय के सुचारू संचालन हो पाएगी तथा किसानों एवं आमजनों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। इस अवसर पर विधायक के साथ हाउसिंग बोर्ड सीईओ तहसीलदार ग्राम पंचायत पचपेड़ी सरपंच पूर्व सरपंच सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधीगण एवं किसान भारी संख्या में उपस्थित रहे।